एक दिवसीय Rojgar Mela का आयोजन 12 फरवरी को

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Rojgar Mela का 12 फरवरी को चित्रकूट में होगा आयोजन
Rojgar Mela का 12 फरवरी को चित्रकूट में होगा आयोजन

Rojgar Mela का आयोजन चित्रकूट के कर्वी में होगा

चित्रकूट। जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि उ०प्र० कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशों के क्रम में 12 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से नवीन गल्ला मंडी परिसर, सेवायोजन कार्यालय कसहाई रोड कर्वी में एक दिवसीय वृहद Rojgar Mela का आयोजन किया जा रहा है।

Rojgar Mela का 12 फरवरी को चित्रकूट के कर्वी में होगा आयोजन
Rojgar Mela का 12 फरवरी को चित्रकूट के कर्वी में होगा आयोजन

जिसमें देश की प्रतिष्ठित कंम्पनियों, लेन्सकार्ट, प्रणव विकास इण्डिया प्रा० लि०, मिन्डा कार्पो, मोबेश इण्डिया प्रा० लि०, बंसल वायर्स प्रा० लि०, इत्यादि 10 से अधिक कंम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिनके द्वारा 1200 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाना है, इच्छुक महिला/पुरूष अभ्यर्थी रोजगार हेतु अपना sewayojan.up.nic.in ऑनलाइन आवेदन करते हुये अपने समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं छायाप्रति के पत्रों सहित उक्त तिथि व समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठायें।

साथ ही ऑनलाइन ना कर पाने की स्थिति में आप सीधे भी प्रतिभाग कर सकते है । अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय कीं, चित्रकूट / कार्यालय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चित्रकूट पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Karauli Shankar Mahadev ने Students के लिए आयोजित किया Memory Purification Program

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment