S S Modi विद्या विहार का साइंटिफिक मॉडल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
S S Modi का साइंटिफिक मॉडल में दूसरा स्थान
S S Modi का साइंटिफिक मॉडल में दूसरा स्थान

S S Modi विद्या विहार के बच्चों ने बी.के. बिरला इन्सटीट्युट ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित साइंटिफिक मॉडल में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया

झुंझुनू । जिला मुख्यालय स्थित S S Modi विद्या विहार के बच्चों ने बी.के. बिरला इन्सटीट्युट ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित साइंटिफिक मॉडल में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम रखते हुए साइंटिफिक मॉडल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

1 1 2 e1706600555336

इस प्रतियोगिता का आयोजन बी.के. बिरला इन्सटीट्युट ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, पिलानी द्वारा 24 जनवरी को करवाया गया था। इस प्रतियोगिता S S Modi विद्या विहार के कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान के छात्र विनायक सैनी, प्रत्युष, गोरांश तथा लक्की सोलक ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए शानदार मॉडल बनाया जिसकी बहुत सराहना हुई। बच्चे पुरस्कार प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

सभी प्रतिभागियों में बहुत ही उत्साह देखने को मिला। विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल व प्राचार्य विजय मसीह ने इस शानदार सफलता पर विज्ञान विभाग को बधाई दी और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।

बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला और जीत हासिल की। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टॉफ व विद्यार्थियों ने पुरस्कृत बच्चों को शुभकामना दी। मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी शशिकांत मोदी, ऋषि कुमार बरासिया व गिलूराम मोदी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – श्री JJT University उत्तर-पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

Share This Article
Leave a Comment