झुंझुनू।विजय पब्लिक सीनियर सैकण्डरी विधालय पिलानी के 6 छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन किया गया।विधालय के निर्देशक विजय सिंह श्योराण ने बताया की विधालय के इन छात्रों का चयन सैनिक स्कूल चयन परीक्षा में सफल होने पर किया गया।विधालय परिसर में बुधवार को चयनित सभी छात्रों को निर्देशक विजय सिंह श्योराण द्वारा पुष्पहार पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
विजय पब्लिक स्कूल के 6 छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
