Vinay Krishna Shastri ने भगवान श्री कृष्ण के पावन चरित्र का निरुपण किया
चित्रकूट: रामनगर कथा महोत्सव के तत्वाधान में ग्राम पंचायत छीबों में राम अभिलाष सिंह के आवास में आयोजित संगीत मयी भागवत कथा में रेरुवा से पधारे कथा व्यास Vinay Krishna Shastri ने विदुषी लालती देवी सेवानिवृत शिक्षिका पत्नी राम अभिलाष सिंह को श्रोता बनाकर श्री मद भागवत महापुराण की पावन अमृत मयी कथा का रसपान करा रहे हैं ।
कथा के सातवें व अंतिम दिवस की कथा में कथा व्यास Vinay Krishna Shastri ने भगवान श्री कृष्ण के पावन चरित्र का निरुपण करते हुए नवधा भक्ति का विश्लेषण करते हुए भीष्मक चरित्र जाम्बवती विवाह सत्यभामा विवाह के साथ ही भगवान श्री कृष्ण के विवाह की कथा को संक्षिप्त रूप से निरुपण किया साथ ही कथा व्यास ने श्रीकृष्ण के सोलह हजार विवाह की कथा को भी संक्षेप में सुनाया ।
कथा के अनुक्रम में कथा व्यास ने बताया कि भगवान के चरित्र को अपने जीवन में यदि समझने का प्रयास किया जाए तो सीख मिलती है कि कभी भी जीवन के दुखों से विचलित नहीं होना चाहिए जीवन में विपत्ति के आने पर ही व्यक्ति के धैर्य की परीक्षा की शुरुआत होती है। कथा व्यास Vinay Krishna Shastri ने विप्र सुदामा व भगवान श्री कृष्ण की मित्रता की विहंगम कथा को भी विस्तार से परिभाषित किया ।इस संगीत मयी कथा में चित्रकूट के ख्याति प्राप्त तुलसी गौरव से सम्मानित मशहूर संगीतकार व गायक शिवमोहन विश्वकर्मा ने अपने सुमधुर भजनों से उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर रहे हैं।
इस दौरान तबले पर तीरथ भाई ने संगत की इस कथा में आचार्य प0गणेश दत्त द्विवेदी आचार्य के रूप में पूजन कार्य सम्पन्न करा रहे हैं। वरिष्ठ आचार्य के रूप में कमल लोचन पाण्डेय भागवत पुराण का मूल पाठ कर रहे हैं ।इस संगीत मयी कथा की व्यवस्था संजीव सिंह कर रहे हैं तो वहीं इस मनोहारी कथा को सुनने में दलवीर सिंह पुष्प राज प्रकाश सिंह लालबहादुर सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास