झुंझुनू।आज बुधवार को राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल जिला अस्पताल झुंझुनू में डॉ कैलाश राहड़ ( फिजिशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ) एवं प्रभारी एनसीडी टीम द्वारा विशेष मेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सुबह 9 बजे से ओपीडी के कमरा नम्बर चार में लगाया जाएगा।शिविर की जानकारी देते हुए डॉ राहड़ ने बताया कि मेगा निःशुल्क शिविर में डायबिटीज रोग(शुगर),बीपी,लकवा,कैंसर , ह्रदय रोग,श्वांस एवं दमा रोग (फेफड़ो की बीमारी)व ऐलर्जी की निःशुल्क चिकित्सा जांच,परामर्श व दवाइयां दी जाएगी।नि:शुल्क जांच में फेफड़ो की जांच जापानी मशीन स्पायरोमीटर द्वारा फेफड़ो की क्षमता की जांच के साथ ही डायबिटीज रोगियों की आंखों की जांच विशेष जेसीस रेटिना कैमरा के माध्यम से की जाएगी।