पत्रकार समाज कल्याण समिति का जिला अध्यक्ष बनने पर हुआ जोशीला स्वागत-आंचलिक ख़बरें-जितेन्द्र कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 03 at 10.37.41 AM

हाथरस। सोमवार को शहर के मेडू गेट स्थित महाजन धर्मशाला में एपीएन न्यूज़ टीवी चैनल के जिला संवाददाता मयंक वशिष्ठ को पत्रकार समाज कल्याण समिति हाथरस का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सभी उपस्थित हुए समस्त पत्रकार बंधुओं ने मिलकर फूल मालाओं को पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर जोशीला स्वागत किया। एपीएन न्यूज़ टीवी चैनल के जिला संवाददाता मयंक वशिष्ठ ने कहा कि मुझे छोटा भाई समझकर आप पत्रकार भाइयों का प्यार मिलता आ रहा है यह मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है। और यह भी कहा कि मुझे कामयाबी नहीं मिली है इस कामयाबी के रूप में आप सभी मेरे बड़े छोटे पत्रकार भाइयों का प्यार मिला है। जिसे मैं हमेशा श्रद्धेय रखूंगा। इस समय सभी पत्रकार भाइयों में खुशी की लहर थी। इस मौके पर दीपेश भारद्वाज प्राइम न्यूज़, राजेश सिंघल आज तक, दिनेश कुमार एफएम न्यूज़, रामप्रकाश आजाद ग्लोबल भारत, गोविंद शर्मा टीवी30 , पीयूष बब्बू एएनबी, दीपक आयोग हमारा हाथरस, नरेश सागर दि इंडियन समाचार, शंभू नाथ पुरोहित जी शहीदी दरिया, सुनील कुमार वैन न्यूज, यतेन्द्र सैंगर सी एक्सप्रेस, होमेश मिश्रा नवतेज, अतुल नारायण कुलश्रेष्ठ ईटीवी भारत, नीरज चक्रपाणि, अमित खान, अमित शर्मा, पवन गुप्ता, किशन गोपाल शर्मा, दीनदयाल उपाध्याय, आदिल खान, शानू खान, रवि गौतम, विजय शर्मा, सुनील गौतम, अमित शर्मा फूल सिंह, शकील खान जितेंद्र कुमार समस्त पत्रकार मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment