विदेश भेजने वाले अनाधिकृत Travel Agents & Agencies से आमजन रहे सावधान: रमन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
2 1
Awareness Program: सरकार द्वारा अधिकृत Travel Agents and Agencies के माध्यम से ही लगवाए अपना वीजा, विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति immigrate.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ले सकते है जानकारी कुरुक्षेत्र 2 मार्च नगराधीश रमन गुप्ता ने कहा कि आमजन शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहें।

विदेश भेजने वाले अनाधिकृत Travel Agents & Agencies से आमजन रहे सावधान: रमन

Advertising के जरिये अधिकृत Travel Agents & Agencies फसाती है लोगों को

लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत Travel Agents and Agencies से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें। नगराधीश रमन गुप्ता ने बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार इस बारे लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है। प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
विदेश भेजने वाले अनाधिकृत Travel Agents & Agencies से आमजन रहे सावधान: रमन
ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं। अनाधिकृत Travel Agents and Agencies विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है।
इसलिए ऐसे कबूतरबाज Travel Agents and Agencies से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं।  सरकार की और से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची जारी की हुई है। विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति इमिग्रेट.जीओवी.इन वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment