पिलानी पब्लिक स्कूल जूनियर विभाग का वार्षिकोत्सव कल-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

पिलानी- पिलानी पब्लिक स्कूल जूनियर विभाग (सिटी बा्रॅंच) पिलानी-लुहारू रोड़, का विधालय परिसर में दिनांक 06.03.2020 षुक्रवार को ‘सतरंगी राजस्थान’ वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा । विधालय के मीडिया प्रभारी लोकेष षर्मा ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीष चन्द्र षर्मा आई0पी0एस (पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनू) होगें एवं विाषष्ट अतिथि प्रो0 सुधीर कुमार बरई (डॉयेरेक्टर बिटस पिलानी) तथा डॉ0 चन्द्र षेखर षर्मा (अध्यक्ष ए.सी.एस.आई.आर गर्वनमेंट ऑफ इंडिया) , श्री राम षिक्षा समिति के चैयरमेन श्री जगदीष प्रसाद षर्मा होगे। विद्यालय के उपनिदेषक श्री हेमचन्द पाण्डे जी ने बताया कि ‘सतरंगी राजस्थान’ वार्षिकोत्सव में विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतीया दी जायेगी ।

Share This Article
Leave a Comment