Sandeep पहलवान को दंगल कमेटी ने 31 हजार रुपये व गुर्ज देकर किया सम्मान
नई दिल्ली – गुरु श्याम लाल तालिमपति काले खोजी वाले स्मृति में अखाड़ा श्याम व्यायाम शाला कमेटी द्धाराअंबेडकर स्टेडियम में कौन होगा रुस्तम-ए दिल्ली-2023 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें Sandeep पहलवान अखाड़ा डीएवी स्कूल, पटेल नगर ने साहिल पहलवान अखाड़ा सोहन पहलवान पानीपत को हरा कर रुस्तम ए दिल्ली-2023 के खिताब पर कबजा किया।
खिताब जीतने पर दंगल कमेटी ने पहलवान Sandeep को 31 हजार रुपए गुर्ज व पटका देकर सम्मानित किया। दंगल में 200 कुश्तियां करवाई गई और यहाँ आए कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
दंगल का उदघाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा द्वारा किया वहीं इस मौके पर कुश्ती के संरक्षक विख्यात खलीफा बब्बू भाई, अंकुश अग्रवाल अध्यक्ष अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ रिंकू निगम, विजय नलर धामा जिला अध्यक्ष(भाजपा), रामचरण गुजराती, भाजपा नेता।
दंगल में करीब 120 कुश्तिया हुई। अतिथियों को फूल माला पगड़ी व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। दंगल के दौरान उपस्थित हुए अतिथियों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जय किशन के अलावा मुकेश दयाल, विजय धामा, मदन रूखड़ , कमेटी के अध्यक्ष सूरज पहलवान, सुजीत पहलवान, सचिन पहलवान, श्याम वडेरा, विनोद भुल्ल्ड, राहुल पहलवान, लक्की वडेरा, निखिल चावरिया, दंगल का संचालन खलीफा दलीप चावरिया (अखाड़ा श्याम व्यायामशाला कमेटी) द्वारा किया गया।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े :Seema Singhal ने कहा मनुष्य इस संसार में खाली हाथ आया, खाली हाथ ही जाएगा