Sania Mirza Husband: सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के बीच अनबन की खबरें पिछले काफी समय से आ रही हैं। दोनों के तलाक की खबरों ने फैंस का दिल बहुत बार तोड़ा है और अब इस बीच कपल के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है। जी हां…शोएब ने पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है और खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
Sania Mirza Husband ने की दूसरी शादी
पिछले साल सानिया मिर्जा और शोएब मलिक (Sania Mirza Husband) के बीच तलाक की खबरें सामने आई थीं। दोनों के एक करीबी सूत्र ने मीडिया को बताया था कि दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं और दोनों के बीच अब कुछ भी पहले जैसा नहीं है। हालांकि, इन खबरों पर अभी तक सानिया और शोएब ने कोई रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन शोएब की दूसरी शादी ने इन खबरों पर मोहर लगा दी है। शोएब ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शोएब और सना दूल्ह-दुल्हन बने एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है। सानिया मिर्जा से शादी करने से पहले उन्होंने साल 2010 में अपनी पहली पत्नी आयशा सिद्दकी को तलाक दिया था।
Read This Also: Bigg Boss 17: ईशा ने मन्नारा को मारा थप्पड़? तो विक्की जैन ने किया भद्दा कमेंट, यहां देखें वीडियो
शोएब संग सना की है ये दूसरी शादी
जी हां…आपने बिल्कुल सही सुना है, सना जावेद भी तलाकशुदा हैं। पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सना जावेद ने साल 2020 में उमैर जसवाल के साथ शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अलगाव की खबरें सामने आने लगी थीं। वहीं, कुछ दिनों बाद दोनों का तलाक हो गया था। वहीं, तलाक के कुछ सालों बाद (Sania Mirza Husband) शोएब मलिक और सना जावेद की डेटिंग की खबरें तेज हो गई थीं और शोएब ने सना को उनके जन्मदिन पर बधाई देकर कुछ हद तक इस पर मोहर भी लगा दी थी। बता दें कि शोएब के साथ-साथ सना जावेद ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में अपना नाम बदलकर सना शोएब मलिक कर लिया है।
Read This Also: Rohit Shetty की Golmaal 5 को लेकर आया बड़ा अपेडट
साल 2010 में हुई थी शोएब-सानिया की शादी
हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद से उनके और शोएब मलिक (Sania Mirza Husband) की तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं। सानिया ने अपने इस पोस्ट में लिखा था- ‘शादी कठिन है। तलाक कठिन है। अपना कठिन चुनें। मोटापा कठिन है। फिट रहना कठिन है। अपना कठिन चुनें। कर्ज में डूबना कठिन है। आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है। अपना कठिन चुनें। संचार कठिन है। संवाद न करना कठिन है। अपना कठिन चुनें। जिंदगी कभी आसान नहीं होगी। यह हमेशा कठिन रहेगी, लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं।’
Read This Also: Bade Miyan Chote Miyan को सेंसर बोर्ड ने दिया U/A सर्टिफिकेट, जानें कब रिलीज होगा फिल्म का टीजर
बता दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा (Sania Mirza Husband) की शादी 12 अप्रैल 2010 को हुई थी। दोनों ने साल 2018 में अपने बेटे इज़हान का वेलकम किया था। खैर, शोएब और सना की शादी के बाद जो सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है, वो यह है कि क्या सानिया और शोएब का तलाक हो चुका है? या फिर शोएब ने सानिया को बिना तलाक दिए सना जावेद से दूसरी शादी कर ली है?