भागलपुर स्टेशन चौक पर टैम्पो में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, प्रशासन की आंख में धूल झोंक के ले जा रहे थे अपराधी
दिनांक 15 मार्च तातारपुर थाना क्षेत्र रात्रि करीब 10:30 बजे स्टेशन चौक भागलपुर स्थित ओपी थाना में तैनात पुलिस जवान जब ट्रैफिक हटाने टैंपू के पास गए तो टैंपू में सवार अज्ञात व्यक्ति पुलिस को अपनी तरफ आता देख भाग निकला पुलिस के जवान जब टैंपू में रखे बैग चेक किए तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई
यहां अवगत करा दें कि भागलपुर स्टेशन चौक तातारपुर थाना क्षेत्र में आता है
जबकि कोतवाली थाना पुलिस द्वारा जांच के दौरान इसमें शराब पाया गया और इसे रोक कर रखा गया । सूचना मिलने पर अभी तक तातारपुर थाना से कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा जबकि इसकी जानकारी तातारपुर थाना के स्पेक्टर को दे दी गई है तातारपुर थाना के स्पेक्टर का कहना है कि बस्ती में छापेमारी में गई है इसलिए थोड़ा समय लगेगा ऐसी बड़ी घटना के बावजूद इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती और किसी-किसी मामले में यह लोग अपने अपने क्षेत्रों को बखुबी देख लेते हैं ।ओपी थाना द्वारा जब इसकी सूचना डीएसपी को दी गई तब जाकर तातारपुर थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचा.