कोरोना की तीसरी लहार से लड़ने की तैयारी

News Desk
2 Min Read
corona

 

दक्षणी पूर्वी दिल्ली के शकरपुर लक्ष्मी नगर में नई उड़ान ट्रस्ट ने टीकाकरण,कॅरोना प्रोटोकाल का जनजागरण अभियान की शुरुआत की।
वैश्विक माहमारी कॅरोना की तीसरी लहर की समभावनाओं के मद्देनजर नई उड़ान ट्रस्ट (नट) महिला इकाई की ओर से रविवार को लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के समीप मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण एवं टीकाकरण लगवाने लिये एक कैम्पेनिंग की गई। नट महिला इकाई की अध्यक्ष ममता तिवारी ने कहा कि इस एक दिवसीय शिविर में पांच सौ से अधिक लोगो को मास्क सेनिटाइजर वितरित किया एवं टीकाकरण के लिए महिलाओं को जागरूक भी किया गया । तिवारी ने यह ही कहा कि महिलाओं को कोरोना प्रोटोकॉल अपनाने एवम टीकाकरण वे उसके महत्व के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इसमें विभिन्न इलाकों की कामकाजी महिलाओं ने सहभागिता किया। उनका मानना है कि यदि महिलायें कोरोना प्रोटोकाल के निर्देशों को सही तरीके से समझें और अपने आसपास के लोगों को अनुपालन कराने व टिका लगवाने के लिए प्रेरित करें तो इससे यह तय है कि कोरोना से मृत्यु दर और संक्रमण की सक्रियता को कम किया जा सकता है। तिवारी ने कहा कि यह अभियान उन लोगों तक पहुंचाना है जो दिन भर फुटपाथ पर दुकानों पर रेहड़ी पटरी ऊपर अपनी दिनचर्या को अंजाम देते हैं। मास्क, सैनिटाइजर व टिका लगवाने से वह कोरोनावायरस के कहर से अपना जीवन बचा सकते हैं।
इस अभियान में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉक्टर जी एस सचदेवा, कड़कड़डूमा बार काउंसिल के सदस्य हरीश गोला एवं विभिन्न वेलफेयर एसोसिएशन महिला विंग की पदाधिकारी ने भाग लिया। समारोह में लोगों ने सामूहिक रूप से नट संस्था का आभार व्यक्त किया और संकल्प लिया कि वह कोरोना की रोकथाम में अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment