चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में थाना भरतकूप में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।उन्होंने थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त समय बद्ध तरीके से निस्तारण कराया जाए । भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेज कर निस्तारण कराएं।थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप दुर्गेश प्रसाद गुप्ता तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।