मर्डर केस के जमानती आरोपी दबंग राकेश कुम्हार के अवैध कब्जा से ग्रामवासियों में भय
जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत बरेली के ग्राम बार गांव में, कुदवारी निवाशी राकेश कुम्हार एवं, ग्राम के राजेंद्र कुम्हार ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर, निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामवासियों ने बताया कि, अवैध कब्जाधारीयों ने निर्माण सामग्री गिराए जाने के साथ ही, बाउंड्री वॉल तथा मकानों का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। जिस पर राजस्व विभाग के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले के संबंध में बताया जाता है कि, बार गांव में रोड से लगी शासकीय भूमि जो खेत खलिहान जाने का रास्ता है। जिस पर पिछले 6 महीने से अवैध रूप से निर्माण सामग्री गिराकर, मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मकान के साथ बाउंड्रीबॉल का निर्माण कर प्रगति पर है। खास बात यह है कि, ग्रामवासियों ने एक लिखित शिकायत एसडीएम, तहसीलदार को देकर अवगत कराया गया है कि राकेश कुम्हार कुदवारी का रहने वाला है वह मर्डर केश पर जमानत पर हैं जिससे ग्रामवासी भयभीत हैं दूसरा पहलू है कि राजेंद्र कुम्हार व राकेश कुम्हार का साले बहनोई का रिश्ता है,राजेंद्र कुम्हार पिता जगदीश कुम्हार स्थानीय है इनके पास किराना एवं जनरल स्टोर तीन मंजिला मकान बना है घरेलू स्थितियों में सम्पन्न है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध राजस्व विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है । प्रतिदिन निर्माण सामग्री गिराए जाने के साथ मकान तथा बाउंड्री वाल बनाए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक विभाग के द्वारा स्टे जारी किए जाने की कार्रवाई कर छोड़ दी गई है।