_______
झाबुआ क्षेत्रीय विधायक पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस के युवा नेता समाजसेवी जितेंद्र सिंह राठौर बापू सा को विधायक प्रतिनिधि के रूप में झाबुआ नगर पालिका परिषद में नियुक्त किया है जो परिषद की साधारण सम्मेलन परिषद की बैठक मैं विधायक का प्रतिनिधित्व करेंगे राठौर ने इस अवसर पर कहा कि निरंतर नगर की समस्या के समाधान हेतु तत्पर रहकर सौंपी गई जवाबदारी मैं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करूंगा
इनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया कोषाध्यक्ष प्रकाश राका पूर्व विधायक जेवियर मेडा कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल बंटू अग्निहोत्री विजय भाबर विनय भाभर जितेंद्र शाह पार्षद धूमा डामोर करीम शेख मालू डोडियार रशीद कुरेशी बबलू कटारा रोहित हटीला रिंकू रुनवाल आदि नेताओं ने उन्हें बधाई दी और विधायक भूरिया के प्रति आभार प्रकट किया
जितेंद्र सिंह राठौर नगर पालिका परिषद में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment