आचार्य विद्यासागर जी महाराज का मंगल विहार सुबह दसौदा से हुआ आहार चर्या-आँचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

Aanchalik Khabre
1 Min Read

परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का मंगल विहार सुबह दसौदा से हुआ आहार चर्या, अरधखेडा में संपन्न हुई, दोपहर 2 बजे आचार्य श्री का मंगल विहार इमलिया घाट की ओर हुआ. रास्ते में ग्राम काकर एवं टोरी में ग्राम वासियों ने, ग्राम के बाहर रास्ते में रंगोली सजाई. आरती श्री फल के साथ पूजन किया. निरंतर जल व्यवस्था के साथ आज भी निस्वार्थ सामाजिक संगठन द्वारा, रास्ते में निरंतर जल व्यवस्था जारी है. निस्वार्थ सामाजिक संगठन संरक्षक जयकुमार जैन गुड्डा भैया के साथ, सभी सदस्य निरंतर सहयोग कर रहे हैं. बाबू जैन घटेरा, प्रशांत जैन खमरिया, साहिल जैन, सर्जन जैन, सत्येंद्र घटेरा, मंटू जैन, लगातार जल व्यवस्था में बिहार में चल रहे है. आचार्य श्री का रात्रि विश्राम आज शासकीय माध्यमिक शाला इमलिया घाट मैं हो रहा है. आचार्य श्री की सुबह आहार चर्या इमलिया घाट शासकीय माध्यमिक शाला में ही संपन्न होगी

Share This Article
Leave a Comment