शासकीय आर के गौतम हायर सेकेंडरी स्कूल मुरवारी के प्रभारी प्राचार्य शिक्षक रामवरण पटेल हुए सेवानिवृत्त-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 31 at 6.11.22 PM

 

जिला कटनी – जनपद शिक्षा केन्द्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत शासकीय आर के गौतम हायर सेकेंडरी स्कूल मुरवारी मैं पदस्थ प्रभारी प्राचार्य शिक्षक रामवरण पटेल का दिनांक 31-1-2022 को शासन के नियमानुसार सेवा निवृत्त विदाई कार्यक्रम हुआ। क्षेत्रीय सेवानिवृत्त शिक्षक एवं जनपद शिक्षा केन्द्र ढीमरखेड़ा से आये स्टाफ व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने श्री फल साल भेंटकर फूल मालाओं से स्वागत कर विदाई समारोह में सेवानिवृत्त रामवरण पटेल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके 41वर्ष के कार्यकाल की सराहना की गई । WhatsApp Image 2022 03 31 at 6.06.21 PM 1खास बात यह है शिक्षक रामवरण पटेल ग्राम अंतर्वेद गनयारी के निवासी हैं उन्होंने ने ग्राम अंतर्वेद स्कूल एवं मुरवारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त किया था और मुरवारी स्कूल में ही प्रभारी प्राचार्य के पद में रहकर रिटायरमेंट हुआ।WhatsApp Image 2022 03 31 at 6.06.21 PM 2 उपस्थिति लखन बागरी, प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल गनियारी, सुशील पटेल सी ए सी, श्रीकांत त्रिपाठी सी ए सी, रविंद्र सिंह ठाकुर बी ई ओ ढीमरखेड़ा, सितारा प्रजापति, दीपू बैरागी, सुनील दत्त दुबे, राम बिहारी तिवारी, सौरभ रिछारिया, श्याम सुंदर पटेल, अजय पटेल, दामोदर पटेल, रजनी काछी, शिव प्रसाद कोल, प्रहलाद पटेल, भगवत प्रसाद त्रिपाठी, जेडी बड़गैयां, रवि पटेल, यशवंत विसेन, बीपी मिश्रा, बी डी पटेल, पारसराज पटेल, शैलेश गर्ग, संदीप, कुलदीप, राकेश, राजभान पटेल, जेपी हल्दकार, विनोद पटेल, रामकिशोर यादव, संदीप दीक्षित, घनश्याम सोनी, प्राची, स्वाति, हेमन्त प्रजापति अन्य क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment