कैंट विधानसभा से कांग्रेश उम्मीदवार इस्लाम बब्बू ने पुराना शहर जगतपुर खुशी मैरिज हॉल में एक चुनावी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 14 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव पर बात हुई इस मौके पर आईएमसी प्रमुख हजरत मौलाना तौकीर रजा खां ने कैट से कांग्रेस उम्मीदवार इस्लाम बब्बू के लिए वोट देने की अपील की वही साथ यह भी कहा यह बोर्ड आपका इस्लाम बब्बू के लिए नहीं मेरे लिए होगा आपका किसी वक्त कोई भी काम हो मैं हर समय आपके काम के लिए तैयार हूं इसीलिए मैं कहता हूं कि आप का कोई भी काम हो मुझसे कहना वहीं काग्रेस की तारीफ करते हुए आईएमसी प्रमुख ने बहन भाई की भी जम के तारीफ की मौलाना तौकीर रजा ने प्रियंका गांधी और राहुल को एक बेहतरीन नेता और ईमानदारी से काम करने वाले बताया आगे अपने संबोधन में तौकीर रजा ने कहां मैं हर हाल में कांग्रेश की सरकार बनवाऊंगा उसकी खास वजह है एनआरसी हो या सी ए किसी भी मामले में अखिलेश ने कभी और कहीं भी विरोध दर्ज नहीं कराया यही दोनों बहन भाई हमारे हकों को दिलाने के लिए आगे आते हैं हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उसका साथ दें जो सबके साथ है जो शांति में विश्वास रखता है इसी मौके पर उम्मीदवार इस्लाम बब्बू वोले माइक संभालते हुए कहां कि मैं जनता से माफी मांगता हूं इस बार में सब के दरवाजे दरवाजे नहीं पहुंच सका मेरी गुजारिश है मेरे उन साथियों से जो मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं कि वह मेरी तरफ से घर घर जाकर वोट मांगे और मेरा माफीनामा उन तक पहुंचाएं जहां में पहुंच नहीं सका इस मौके पर आईएमसी की पूरी टीम वहां नजर आई कैंट से मुनव्वर अली वसीम पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम खान मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी और राष्ट्रीय प्रवक्ता नपीस खान और कांग्रेस नेत्री इमराना हुसैन और शुक्ला जी जलसे की रौनक बने नजर आए इस मौके पर पूरे जलसे में तौकीर रजा शेरे रजा के नारों से हॉल गूंज उठा बरेली से हमारे संवाददाता फय्याज खान की यह खास रिपोर्ट