स्कूल में भवन निर्माण कार्य करते समय. मजदूर प्रकाश जाटव निवासी बड़ी अकबई की हुई मौत. बिना सेफ्टी यंत्र के, करा रहा था स्कूल प्रबंधक भवन का निर्माण कार्य। रासजेवी स्कूल के प्रबंधक की घोर से लापरवाही आई सामने, भवन के निर्माण कार्य में नहीं थे सुरक्षा के कोई इंतजाम।अगले महीने होने वाली थी प्रकाश जाटव की बेटी की शादी, रासजेबी स्कूल में कार्य करते समय हुई मजदूर की मौत।
रासजेबी स्कूल की लापरवाही से हुई मजदूर की मौत-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक राणा
