सिटी कोतवाली अंतर्गत प्रभात विहार कालोनी में चोरों का आतंक। बीती रात 2 शातिर चोरो ने कांग्रेस नेता राहुल सिंह चौहान के घर से सायकल पार कर दी। चोरी की पूरी घटना cctv में कैद। गौरतलब है कि, लगभग 20 दिन पहले भी कालोनी के सूने घर से अज्ञात बदमाशों ने लाखों के गहने और, नगदी पार कर दी थी जिसका भी अभी तक कोई सुराग नही मिला है।