Bhitarwar News। नवीन शिक्षण सत्र 2024 की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में कई प्राइवेट स्कूल संचालक ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में बाजार में पुस्तक विक्रेताओं के यहां निर्धारित पाठ्यक्रम और स्कूल ड्रेस इत्यादि विक्रय के लिए रख देते हैं जिससे विद्यार्थियों के पालकों को मनमाने दामों पर विक्रय कर सके।
अब Bhitarwar में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी: रुचिका चौहान
Bhitarwar में प्राइवेट स्कूल संचालकों की यह मनमानी रोकने और माफिया राज को खत्म करने के लिए ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा ऐसे कृत्य को धारा 144 की श्रेणी में मानते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इसी के चलते बुधवार की शाम एसडीएम देवकीनंदन सिंह द्वारा तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र नागर आदि अधिकारी कर्मचारियों के साथ सबसे पहले Bhitarwar पुलिस थाने के सामने संचालित मुस्कान पुस्तक विक्रेता के यहां निरीक्षण किया तो वहां नए सत्र का शैक्षणिक पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं पाया गया।
इसके बाद उक्त डाल एसडीएम श्री सिंह के साथ Bhitarwar मुख्य बाजार में पहुंचे तो वहां ज्योति पुस्तक सदन के यहां भी निरीक्षण में नए सत्र का पाठ्यक्रम नहीं मिला। वहीं दुकान संचालकों से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि जून माह के महीने से ही यहां पुस्तकों का विक्रय होता है, जिस पर एसडीएम श्री सिंह ने उपरोक्त दुकान संचालकों को निर्धारित पाठ्यक्रम की पुस्तकों का ही विक्रय करने, प्राइवेट स्कूल संचालकों से पाठ पुस्तकों के विक्रय में किसी भी प्रकार की मेलजोल करके गड़बड़ की जाती है तो सख्त कार्रवाई करने के बात कही।
इस दौरान एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि कलेक्टर महोदय के निर्देश पर यह निरीक्षण किया जा रहा है और आगे भी निरीक्षण किया जाएगा जो भी दुकान संचालक या स्कूल संचालक यूनिफॉर्म और पुस्तकों का विक्रय करता है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre