जिले में इन दिनों तथाकथित विधायक देवसर विधानसभा के द्वारा सुनील कुमार दुबे पिता छोटेलाल दुबे ग्राम गड़हरा थाना बैढन तहसील व जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। जो कि कलेक्ट्रेट के आवक जावक शाखा में दिनांक 3/07/2019 को आवेदन दिया था।
कि प्रार्थी अपना टैंकर सुभाष वर्मा के द्वारा रचित कार्य में निहाल कंस्ट्रक्शन एजेंसी प्रधानमंत्री मार्ग में टैंकर पानी ढूलाई का कार्य किया दर ₹500 के मान से ठेकेदार दीपक पांडे मेट मुंशी,महेंद्र साकेत ड्राइवर, ट्रैक्टर नम्बर=mp17 D 6361 लगाया गया था!
जहां टैंकर का भाड़ा ₹29000 रुपए बाकी बताया गया।
लेकिन स्थानीय2/12/2019 को पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली को आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई। सुनील कुमार दुबे ने सांफ तौर पर कहते हुए कहा कि यदि दिनांक 8:12 2019 तक हमारे टैंकर का भुगतान नहीं होता है तो मैं कलेक्टर कार्यालय पर धरने पर बैठने को मजबूर हो जाऊंगा।
ऐसे ही स्थानीय विधायक की दबंगई देखने को प्रकाश में कई महीनों से आ रही है।
वही दिनांक 8 2019 वह दिनांक 26 11 2019 को आवेदन पत्र लेकर सुनील कुमार दुबे जन सुनवाई में दिए थे लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया गया।
जीसके उपरांत जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार एस,डी,एम महोदय सिंगरौली से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात कार्यक्रम आयोजित कर भुगतान करने हेतु आदेश स्वीकृत की गई। लेकिन आज दिनांक तक कोई भी निराकरण ना हो पाने से इसमें स्थानीय विधायक का राजनीतिक सपोर्ट साफ तौर पर देखने में आ रहा है।
आइए देखते हैं गरीबों पर हो रहे अन्याय के विरोध में स्थानीय विधायक किस प्रकार उनका सपोर्ट करते हैं।
सिंगरौली-विधायक सुभाष वर्मा द्वारा पीड़ित के टैंकर का भुगतान नहीं किया गया-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Leave a Comment Leave a Comment