भारत यात्रा व गांधी चौपाल की होगी शुरुआत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
logo

 

कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी के द्वारा भारत जोड़ो पद यात्रा व गांधी चौपाल के समर्थन में दिनांक 19/10/2022 को नागौद विधानसभा के दुरेहा गांव से समय दोपहर 12 बजे भारत यात्रा व गांधी चौपाल की सुरुआत पूर्व विधायक आदरणीय यादवेंद्र सिंह जी की अगुवाई में होगी जिसे सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी बरिष्ठजनो नागौद ब्लाक अध्यक्ष गीता प्रसाद तिवारी जी उंचेहरा ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह जी परसमनिया ब्लाक अध्यक्ष रामलेख कुशवाहा जी सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ व मंडलम अध्यक्ष सभी सेक्टर अध्यक्ष यूवा कांग्रेस अध्यक्ष सभी यूवा कांग्रेस कार्यकर्ता सभी महिला संगठन की कार्यकर्ता सेवा दल के कार्यकर्ता एन एस यू आई अध्यक्ष व कार्यकर्ता सभी सोशल मीडिया के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है ।
भारत जोड़ो पद यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है दुरेहा से अमकुई सिजहटी उमरिहा रात विश्राम झिगोदर में होगा ।
20/10/2022 को झिगोदर से कोटा कोडर चुनहा सुरदाहा जादावपुर बारहाई रात्रि विश्राम रहिकवारा में होगा ।
21/10/2022 को रहिकवारा उरदान चंदकुइया नागौद कचलोहा पतवारा सेमरी रात्रि विश्राम पथरौंधा में होगा ।
22/10/2022 को पथरौंधा से श्यामनगर कुलगढ़ी लालपुर नंदहा अटरा रात्रि विश्राम पोड़ी में होगी ।
23/10/2022 को पोड़ी से पिथौराबाद अतरवेदिया धनेह गोबराव बिहटा आलमपुर उंचेहरा कोरबरा तक यात्रा होगी आप सभी लोगो से अनुरोध है कि आप लोग जहां से पद यात्रा निकल रही है वही अधिक से अधिक संख्या में सामिल हो कर यात्रा को सफल बनायें ।

Share This Article
Leave a Comment