Shaddarshan Sadhu Samaj के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक महंत तरण दास जी महाराज के यहाँ निश्चित हुई
कुरुक्षेत्र : Shaddarshan Sadhu Samaj के महासचिव महंत ईश्वर दास एवं संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने सभी संतों महापुरुषों को सूचनार्थ निवेदन किया है कि Shaddarshan Sadhu Samaj के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 7 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे उदासीन कुटिया पुराना बाज़ार पिहोवा में महंत तरण दास जी महाराज के यहाँ निश्चित हुई है।
सभी पदाधिकारियों के साथ संत समाज की उपस्थिति अनिवार्य है क्योंकि हरियाणा सरकार से षड्दर्शन साधु समाज के मुख्य कार्यालय को बनाने हेतू स्थान की माँग का प्रस्ताव रखा जाएगा और साथ में अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
सभी से करबद्ध निवेदन है कि सभी संत महापुरुष समय पर पहुँचे और जनकल्याणकारी विशेष चर्चाओं में अपना योगदान विचार अवश्य प्रदान करे। महासचिव Shaddarshan Sadhu Samaj महंत ईश्वर दास एवं संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Yogendra Rana को दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनने पर दी बधाई