तीन दिवसीय Shahpur Jat Winter Festival का आज समापन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Shahpur Jat Winter Festival

Shahpur Jat Winter Festival की अपार सफलता के लिए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गांव के लोगों और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को बधाई दी

ग्रेटर क्लास विधानसभा में स्थित Shahpur Jat गांव में दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए गए तीन दिवसीय Shahpur Jat Winter Festival का आज समापन हुआ | कार्यक्रम के आखिरी दिन भी लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही |
Shahpur Jat Winter Festival
लोगों ने जमकर इस तीन दिवसीय Festival का आनंद लिया I संगीत पर थिरकने के साथ-साथ Festival में लगे खूबसूरत वस्त्रों एवं खाने पीने के स्टॉल पर भी लोगों की भारी भीड़ नजर आई |
जहां एक तरफ लोगों ने वस्त्रों के स्टॉल से बेहतरीन और उम्दा किस्म के वस्त्रों की खरीदारी की, वहीं दूसरी ओर अलग-अलग तरह के बेहतरीन पकवानों का भी स्वाद चखा I कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि इस कार्यक्रम की तैयारी बहुत ही कम समय में की गई परंतु इसके बावजूद भी जिस प्रकार से यह कार्यक्रम सफल हुआ है, इसके पीछे शाहपुर जाट के तमाम लोगों और पर्यटन विभाग के तमाम अधिकारियों की मेहनत है|मैं पर्यटन विभाग के तमाम अधिकारियों को और शाहपुर जाट के तमाम लोगों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाइयां देता हूं |
Shahpur Jat Winter Festival

Festival में भारतीय Classical संगीत पर जमकर थिरके शाहपुर जाट गांव के लोग

मशहूर भारतीय क्लासिकल संगीत गायिका अदिति रॉय के लाइव कंसर्ट का आयोजन किया गया अदिति रॉय ने भारतीय क्लासिकल संगीत की दिलों को छू जाने वाली परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में आए लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया खासकर कार्यक्रम में आई महिलाओं ने क्लासिकल संगीत का भरपूर आनंद उठाया इस क्लासिकल संगीत के माध्यम से न केवल कार्यक्रम में आए बड़े बुजुर्गों को संगीत का आनंद लेने का मौका मिला|
Shahpur Jat Winter Festival
बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को भी भारतीय क्लासिकल संगीत की मिठास को और उसकी गहराई को जानने और समझने का एक सुनहरा मौका प्राप्त हुआ एक अजब ही नजर शाहपुर जाट Festival में देखने को मिला जितनी उत्सुकता से कार्यक्रम में मौजूद बड़े बुजुर्ग क्लासिकल संगीत का आनंद ले रहे थे उतनी ही उत्सुकता के साथ युवा पीढ़ी भी अदिति रॉय के गानों पर झूम रही थी इस क्लासिकल संगीत के लाइव कंसर्ट ने पूरे विंटर फेस्टिवल को मंत्रमुग्ध कर दिया |

70 साल के बूढ़े दादाजी के साथ 20 साल की पोती ने किया रैम्प वॉक

इस तीन दिवसीय शाहपुर जाट विंटर Festival में पहली बार लोगों को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला I कार्यक्रम में फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, बूढ़ों और जवानों ने भाग लिया I सभी लोगों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के वस्त्र धारण कर रैंप वॉक किया I पूरे कार्यक्रम की आश्चर्यचकित कर देने वाली जो कड़ी रही वह थी |
Shahpur Jat Winter Festival
70 साल के बुजुर्ग दादाजी के साथ 20 साल की युवा पोती का रैंप वॉक करना I जहां रैंप पर एक और 20 साल की युवा लड़की बेहतरीन और खूबसूरत मॉडर्न वस्त्र धारण कर वॉक करती नजर आई, वहीं दूसरी ओर 70 साल के बुजुर्ग दादाजी अपनी परंपरागत पोशाक धोती कुर्ता और सर पर मोडासा बांधकर रैंप पर वॉक करते हुए नजर आए I इस दृश्य को देखकर कार्यक्रम में आए सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए |
Shahpur Jat Winter Festival
कार्यक्रम के आखिरी दिन शाहपुर जाट की युवा पीढ़ी के लिए दिल्ली के मशहूर विद्युत बैंड के लाइव कंसर्ट का आयोजन भी रखा गया I जहां एक और अदिति रॉय के क्लासिकल म्यूजिक ने लोगों की अंतर आत्मा को छुआ, वहीं दूसरी ओर विद्युत बैंड के रॉक म्यूजिक ने लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया |
कार्यक्रम में आई युवा पीढ़ी खुद को नाचने से नहीं रोक पाई I पूरा शाहपुर जाट गांव विद्युत बैंड की धुन पर थिरकता हुआ नजर आ रहा था I विद्युत बैंड के म्यूजिक में वह जादू देखने को मिला, कि युवा पीढ़ी के साथ-साथ कार्यक्रम में आए उनके माता-पिता भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सके I सभी लोगों ने चाहे बच्चे हो, बूढ़े हो या जवान हो विद्युत बैंड की धुन पर जमकर ठुमके लगाए |
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment