चित्रकूट उत्तर प्रदेश में बरगढ़ मोड़ के वरदायिनी हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ श्री मानस पाठ एवं भंडारा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 16 at 43621 PM

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत 76 वें नेशनल हाईवे बरगढ़ मोड़ पर स्थित हैं । दक्षिणी मुखी वरदायिनी हनुमान मंदिर है। हर वर्ष की भांति 2023 में बड़े मंगलवार के अवसर पर मलय द्विवेदी ने बरगढ़ मोड़ पर स्थित हनुमान जी का श्रृंगार करवाया। रामचरितमानस का पाठ करा कर ब्राह्मण और गरीबों के लिए भंडारा करवाया। बरगढ़ मोड़ के श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में बड़ी दिव्य मूर्ति है और यह भी माना जाता है कि दक्षिण मुखी हनुमान के मंदिर बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। मलय द्विवेदी सामाजिक, दयालु और प्रभावशाली व्यक्ति हैं ।

WhatsApp Image 2023 05 16 at 43502 PMमलय द्विवेदी हमेशा संकट समय में गरीबों और असहायों की मदद करते हैं ।15 मई को रामचरितमानस का पाठ हनुमान मंदिर में प्रारंभ कराया और 16 मई को अपने सहयोगियों के साथ भंडारा कर प्रसाद वितरण करवाया ।दिन में 12:00 बजे से शाम तक लगातार भंडारा चलता रहा और यहां के परिवेश में रहने वाले सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । खासकर हर वर्ष इस मंदिर में बड़े मंगल के अवसर पर चित्रकूट ब्राह्मण परिवार की तरफ से कीर्तन और भंडारा कराया जाता है। जिसमें मलय द्विवेदी चित्रकूट ब्राह्मण परिवार के अध्यक्ष भी हैं और बरगढ़ के अंतर्गत बोझ ग्राम पंचायत में गौशाला भी चलवा रहे हैं और यहां पर स्थित कई गरीब युवाओं को काम दिया। मलय द्विवेदी अपने परिवार के साथ हनुमान मंदिर में आए थे कार्यक्रम का संचालन राहुल द्विवेदी राकेश चतुर्वेदी आदि लोगों ने किया । मलय द्विवेदी जीके आमंत्रण में मऊ से नवल मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता , बरगढ़ कोतवाल अंजनी कुमार सिंह तथा आसपास के वरिष्ठ ब्राह्मण जन शामिल हुए।

WhatsApp Image 2023 05 16 at 43619 PM

Share This Article
Leave a Comment