प्रमोद मिश्रा
नगर पंचायत मऊ के टिकरा मोहल्ला मे विराजमान चौरा पर के हनुमान जी मे विराट श्री लक्ष्मी नरायण महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत महापुराण के आज तीसरे दिन वालसुक व्यास श्री तरंग जी महराज श्री धाम व्रन्दावन ने धुन्धकारी की दिव्यकथा सुनाकर श्रोता भक्तो को ओत प्रोत किया विराट लक्ष्मी नरायण महायज्ञ के अधिष्ठाता श्री श्री 108 श्री परमपूज्य बाबा बालक दास जी महराज के सानिध्य मे हो रहा हैभगवान की कथा सुनने से मिलती है मुक्ति.
चित्रकूट के मऊ में चल रहा विराट श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्री सती चरित्र एवं श्री ध्रुव चरित्र की कथा को श्रवण कर श्रोता हुए भावविभोर कथावाचक आचार्य तरंग जी महाराज ने बताया भगवान की कथा श्रवण करने से मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है और उसे परमात्मा की भक्ति प्राप्त होती है यज्ञ अधिष्ठाता श्री बाबा बालक दास जी महाराज ने बताया यज्ञ में परिक्रमा लगाने से मन की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैविराट श्री लक्ष्मी नरायण महायज्ञ के मुख्य यज्ञाचार्य देवेन्द्र जी महराज ने बताया कि यज्ञ नारायण भगवान का पूजन करने से एवं परिक्रमा करने से समस्त मनोकामनाये पूर्ण होती है एवं व्व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है सहयोगी आचार्यो मे ओकारनाथ तिवारी सत्यम शुक्ल प्रद्युम तिवारी कौसल तिवारी शैलेन्द्र तिवारी आदि आचार्योद्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना प्रति दिन कराया जा रहा हैनगर पंचायत मऊ के समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से यह पुनीत आयोजन किया जा रहा