चित्रकूट उत्तर प्रदेश के मऊ नगर पंचायत में चल रहा श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 04 at 73617 PM
#image_title

प्रमोद मिश्रा
नगर पंचायत मऊ के टिकरा मोहल्ला मे विराजमान चौरा पर के हनुमान जी मे विराट श्री लक्ष्मी नरायण महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत महापुराण के आज तीसरे दिन वालसुक व्यास श्री तरंग जी महराज श्री धाम व्रन्दावन ने धुन्धकारी की दिव्यकथा सुनाकर श्रोता भक्तो को ओत प्रोत किया विराट लक्ष्मी नरायण महायज्ञ के अधिष्ठाता श्री श्री 108 श्री परमपूज्य बाबा बालक दास जी महराज के सानिध्य मे हो रहा हैभगवान की कथा सुनने से मिलती है मुक्ति.

WhatsApp Image 2023 05 04 at 73616 PM
चित्रकूट उत्तर प्रदेश के मऊ नगर पंचायत में चल रहा श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ

चित्रकूट के मऊ में चल रहा विराट श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्री सती चरित्र एवं श्री ध्रुव चरित्र की कथा को श्रवण कर श्रोता हुए भावविभोर कथावाचक आचार्य तरंग जी महाराज ने बताया भगवान की कथा श्रवण करने से मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है और उसे परमात्मा की भक्ति प्राप्त होती है यज्ञ अधिष्ठाता श्री बाबा बालक दास जी महाराज ने बताया यज्ञ में परिक्रमा लगाने से मन की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैविराट श्री लक्ष्मी नरायण महायज्ञ के मुख्य यज्ञाचार्य देवेन्द्र जी महराज ने बताया कि यज्ञ नारायण भगवान का पूजन करने से एवं परिक्रमा करने से समस्त मनोकामनाये पूर्ण होती है एवं व्व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है सहयोगी आचार्यो मे ओकारनाथ तिवारी सत्यम शुक्ल प्रद्युम तिवारी कौसल तिवारी शैलेन्द्र तिवारी आदि आचार्योद्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना प्रति दिन कराया जा रहा हैनगर पंचायत मऊ के समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से यह पुनीत आयोजन किया जा रहा

Share This Article
Leave a Comment