जिले में बेखौफ धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत बोल्डर का व्यापार कोतवाली पुलिस बनी मूकदर्शक
सिंगरौली जी हां इन दिनों माफियाओं का नहीं रुक रहा कहर जिले के हर क्षेत्र में खुलेआम धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत बोल्डर का व्यापार प्रशासन बनी मूकदर्शक जी हां ऐसा ही मामला आज दिनांक को जिला मुख्यालय के महज कुछ ही दूर पर स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पचोर के रास्ते से हिरवाह तरफ खुलेआम चल रहा अवैध रेत बोल्डर का व्यापार आखिर कोतवाली पुलिस माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने से क्यों कतरा रही क्या कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से हो रहा अवैध रेत बोल्डर का व्यापार