प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध एसडीएम आयीं एक्सन में,की गई कार्यवाही
कुलपहाड़-महोबा जिले की कुलपहाड़ एसडीएम स्वेता पांडेय ने प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध अपना हंटर चलाना सुरु कर दिया है।आज एसडीएम कुलपहाड़ ने कुलपहाड़ बाजार में दुकानों की चेंकिग की और जिस दुकान पर प्रतिबंधित प्लास्टिक(पॉलीथिन)पाया गया उन दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई साथ ही जुर्माना भी लगाया गया। एसडीएम की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
वही कोरोना को देखते हुए एसडीएम कुलपहाड़ ने सभी से अपील की है कि सभी लोग रात्रि कर्फ्यू का पालन करे और 2 गज की दूरी बनाए रखे और सभी लोग मास्क लगाए।वही व्यापारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिना मास्क लगाए हुए किसी भी यक्ति को कोई भी सामान न दिया जाए।