विधायक Subhash Sudha ने अमृत कलश यात्रा को झंडी देकर किया रवाना

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Subhash Sudha मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन
मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन

कुरुक्षेत्र के गांव व शहरों की माटी की महक हमेशा महकेगी दिल्ली की अमृत वाटिका में :Subhash Sudha

विधायक Subhash Sudha ने कहा कि कुरुक्षेत्र के हर गांव और शहर की माटी की महक दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका में हमेशा महकती रहेगी। इस अमृत वाटिका के लिए कुरुक्षेत्र से 12 कलश दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं इन कलशों में कुरुक्षेत्र के हर गांव व शहर के वार्डों की मिट्टी व चावल रखे गए है। इस मिट्टी और चावल का प्रयोग अमृत वाटिका के निर्माण में किया जाएगा।

विधायक Subhash Sudha रविवार को जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान दिल्ली जाने वाले सभी ब्लॉकों के जनप्रतिनिधियों में भी नगर पालिकाओं और नगर परिषद के जन प्रतिनिधि को फूल माला से सम्मानित किया।

कलशों में भरी है हर गांव व वार्ड की माटी

मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन
मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन

विधायक Subhash Sudha ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अभियान के तहत प्रत्येक गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर अमृत कलश यात्राएं निकाली गई। इसके बाद 25 अक्टूबर को रोहतक में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अब 31 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के प्रत्येक ब्लॉक और यूएलबी से जनप्रतिनिधि और नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने ब्लॉक और यूएलबी से कलश लेकर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से 29 अक्टूबर को सायं तक कुल 231 कलश दिल्ली पहुंचने हैं, जिनमें 143 ब्लॉक और 88 शहरी स्थानीय निकायों से होंगे, एक व्यक्ति एक कलश लेकर जाएगा, 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से इन सभी कलश यात्रियों की इंडिया गेट के निकट कर्तव्य पथ पर रिहर्सल होगी।

दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन
मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

भारत सरकार के अधिकारी इन कलशों को धनचिरी कैंप से सुबह मेट्रो से इंडिया गेट लेकर जाएंगे। मेरी माटी-मेरा देश का मुख्य कार्यक्रम 31 अक्टूबर को होगा। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी संबोधित करेंगे।

इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा नरेंद्र सिंह, नप अधिकारी केएल बठला, मनरेगा पीओ मनोज कुमार, लाड़वा नपा चेयरमैन साक्षी खुराना, लेखा अधिकारी सत्य भूषण, साईं प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच, सेवानिवृत्त हाकी चीफ कोच गुरविंद्र सिंह, सेवानिवृत्त सीनियर कोच टेक सिंह, सेवानिवृत्त डीएसओ यशवीर सिंह, मोहन लाल अरोड़ा, पप्पू चौटाला, अमित कुमार, नरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं सरपंच आदि उपस्थित थे।

 

Visit Our Social Media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े :नेपाल में आए भूकंप में अब तक 128 लोगों की मौत

अश्विनी वालिया
कुरुक्षेत्र 

Share This Article
Leave a comment