Inspection के दौरान स्कूल में 19 में से मात्र 10 शिक्षक मौजूद, शिक्षकों के बिना क्लासरूम में ख़ाली बैठने को मजबूर बच्चे
Education Minister Atishi ने मुनिरका गाँव स्थित एमसीडी स्कूल का Surprise Inspection किया। Inspection के दौरान शिक्षा मंत्री ने पाया कि, स्कूल में 19 में से मात्र 10 शिक्षक मौजूद है। कई शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित थे। स्कूल में काफ़ी बच्चे भी अनुपस्थित थे। शौचालय बदहाल हालत में था, फ़र्श और दीवारों पर गंदगी जमी हुई थी। Education Minister ने पाया कि बच्चों की कॉपियाँ ख़ाली पड़ी थी। स्कूल की इस दशा की देखकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूल प्रमुख को फटकार लगाई और अल्टीमेटम देते हुए एक सप्ताह के भीतर इन सभी समस्याओं को ठीक करने का निर्देश दिया।
Inspection के दौरान Education Minister ने स्कूल में बदहाल पाया शौचालय फ़र्श
Inspection के दौरान Education Minister ने पाया कि स्कूल का शौचालय बदहाल हालत में था। क्लासरूम में दीवारों पर गंदगी भरी हुई थी, फ़र्श पर भी धूल जमी थी और लंबे समय से सफ़ाई नहीं हुई थी। एक क्लासरूम में लाइटें नहीं जल रही थी और बच्चे अंधेरे कमरे में बैठने को मजबूर थे।
Education Minister ने कहा कि स्कूल में सफाई की बदतर स्थिति यहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के प्रति स्कूल प्रशासन के असंवेदनशील रवैये को दर्शाती है जिसकी हमारी सरकार में कोई जगह नहीं है|
अटेंडेंस रजिस्टर चेक करने पर शिक्षा मंत्री ने पाया कि कुल 19 शिक्षकों में से 9 शिक्षक नदारद है। इस कारण बच्चे क्लासरूम में ख़ाली बैठने को मजबूर थे। कई शिक्षक ऐसे थे जो लंबे समय से अनुपस्थित थे और स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी काफ़ी कम थी।
Surprise Inspection के दौरान छात्रों की ख़ाली पड़ी कॉपियाँ बयाँ कर रही थी शिक्षा को लेकर जीरो विज़न वाली भाजपा के 15 सालों के एमसीडी शासन की कहानी
क्लासरूम में Inspection के दौरान जब Education Minister ने बच्चों की कॉपियाँ चेक की तो पाया कि कॉपियों ख़ाली पड़ी है और लंबे समय से उन्हें काम नहीं मिला है।
स्कूल की इन समस्याओं को देखते हुए Education Minister ने स्कूल इंचार्ज को फटकार लगाई और कहा कि एमसीडी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चे आते है इसका ये मतलब नहीं की उन्हें बदहाल स्थिति में पढ़ने को मजबूर किया जाए। उन्होंने कहा कि, पैरेंट्स भरोसे के साथ सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते है, ऐसे में स्कूल की ऐसी हालत बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है।
उन्होंने कहा कि, स्कूलों में जब इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक ही होंगे नदारद तो कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई? इस मामले में अधिकारी तुरंत संज्ञान ले।
Education Minister ने कहा अब शिक्षा को महत्व देने वाली सरकार इसलिए शिक्षक पुराने रवैये को छोड़ अनुशासित होकर निभाए अपनी ड्यूटी
Contents
Inspection के दौरान स्कूल में 19 में से मात्र 10 शिक्षक मौजूद, शिक्षकों के बिना क्लासरूम में ख़ाली बैठने को मजबूर बच्चेInspection के दौरान Education Minister ने स्कूल में बदहाल पाया शौचालय फ़र्शEducation Minister ने कहा अब शिक्षा को महत्व देने वाली सरकार इसलिए शिक्षक पुराने रवैये को छोड़ अनुशासित होकर निभाए अपनी ड्यूटी
स्कूल के रखरखाव में लापरवाही और गंदगी, पढ़ाई को लेकर लापरवाही को देखते हुए स्कूल प्रमुख को एक सप्ताह का अल्टीमेट देते हुए Education Minister ने कहा कि वो स्कूल की समस्याओं को दूर करे। 1 हफ़्ते बाद दोबारा होगा Inspection अगर समस्या पाई गई तो कड़े परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
उन्होंने कहा कि, एमसीडी में अब शिक्षा को महत्व देने वाली सरकार इसलिए शिक्षक पुराने ढुलमूल रवैये को छोड़ अनुशासित होकर अपनी ड्यूटी निभाए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली के सभी बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन और सीखने का बेहतर माहौल देना हमारी प्राथमिकता है, इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Visit our social media
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Twitter: @Aanchalikkhabre