Nainital: रात में लड़की छेड़ना पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया सबक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Nainital: रात में लड़की छेड़ना पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया सबक

Nainital News: देश भर से महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की खबरें लगातार आ रही हैं। देवभूमि में पुलिस ने एक ऐसी ही घिनौनी हरकत का वीडियो बनाकर बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले हल्द्वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। बताया जा रहा है कि दो कारों में सवार आवारा लड़कों का एक समूह अचानक से वहां आ धमका और शोर मचाने लगा। कार में युवती और उसकी सहेली सवार थी। वीडियो वायरल होने के बाद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीना ने इस पर संज्ञान लिया और पुलिस को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद बदमाशों को पकड़ लिया गया।

उत्तराखंड (Nainital) पुलिस  में छेड़ने वालो के छुड़ाए छक्के

प्राची जोशी ने कहा, “यह वीडियो की एक महिला ने प्रस्तुत किया है, जिसने कहा, “आज रात मैं अपने दोस्त के साथ एक फिल्म देखकर वापस आ रही थी, तभी अचानक दस लोगों से भरी दो कार वालो ने मेरा रास्ता रोकने का दुःसाहस किया यह घटना मुखानी रोड पर सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास हुई।

Nainital: रात में लड़की छेड़ना पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया सबक

Video link :https://x.com/nainitalpolice_/status/1828798375392899101

लेकिन, जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने और उन पर कार्रवाई करने के लिए तुरंत कदम उठाया। पुलिस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए निम्नलिखित बयान जारी किया: “कल रात हल्द्वानी शहर में एक कार द्वारा महिलाओं का पीछा करने वाले वायरल वीडियो का एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीना ने तुरंत संज्ञान लिया और पुलिस रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई। पुलिस ने कार में सवार युवकों को पकड़ लिया है। कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार और उसमें सवार हल्द्वानी निवासी युवकों को चिन्हित करने के बाद पीड़ित युवतियां भी सामने आयीं और उन्होंने पुलिस में FIR दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों कारों को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान रामपुर रोड के रहने वाले नरेंद्र बिष्ट एवं रोहित तिवारी, फ्रेंडस कॉलोनी के पंकज रावत तथा बरेली रोड के रहने वाले अमन कपूर के रूप में हुई है।इस तरह से उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए किसी अप्रिय घटना को होने से पहले ही रोक दिया।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े- Kupwara encounter: सेना के अनुसार Machhal और तंगधार ऑपरेशन में संभवतः 3 घुसपैठिए मारे गए

Share This Article
Leave a comment