जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज में BTC Exam के दौरान सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उ०प्र० द्वारा निरीक्षण किया गया
प्रयागराज: दिनांक 13-08-2024 को सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उ०प्र०, प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी एवं उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज राजेन्द्र प्रताप द्वारा संयुक्त रुप से जनपद प्रयागराज में आयोजित डी०एल०एड० (BTC Exam) के तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के अन्तर्गत जगत तारन इंटर कालेज प्रयागराज एवं सी०ए०वी० इंटर कालेज प्रयागराज का निरीक्षण किया गया-
1- जगत तारन इंटर कालेज प्रयागराज का 12:00 बजे निरीक्षण किया गया जिसमें निम्न स्थिति पायी गयी-परीक्षा 14 कमरों में संचालित हो रही थी। इस परीक्षा केन्द्र पर पर डी०एल०एड० प्रशिक्षण वर्ष 2022 के कुल 388 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसके सापेक्ष आज दिनांक 13-08-2024 को 379 परीक्षार्थी उपस्थित रहें एवं 8 अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा नामित 02 पर्यवेक्षक कमरे में रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पादित करा रहे थे।
2- सी०ए०वी० इंटर कालेज प्रयागराज अपराह्न 12:20 बजे सी०ए०वी० इंटर कालेज का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान निम्नवत् स्थिति पायी गयी- परीक्षा 06 कमरों में संचालित हो रही थी। इस परीक्षा केंद्र पर डी०एल०एड० प्रशिक्षण वर्ष 2021 एवं 2022 के कुल 500 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसके सापेक्ष 448 उपस्थित थे एवं 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसमें अधिकारियों ने अपने उपस्थिति में उत्तर पुस्तिकाओं को सील्ड पैक कराया एवं निर्देश दिया कि यदि कोई भी डी०एल०एड० प्रशिक्षु किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग नकल करने में करता है तो उसे तत्काल रेस्ट्रिकेट कर दिया जाए।
डी०एल०एड० तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का दिनांक 13-08-2024 को दूसरा दिन था। BTC exam तृतीय सेमेस्टर में दिनांक 13-08-2024 को प्रथम पाली में पंजीकृत 1984 के सापेक्ष 1937 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित द्वितीय पाली में 3016 परीक्षार्थी पंजीकृत उपस्थित 2925 एवं 90 अनुपस्थित एवं तृतीय पाली में पंजीकृत 1980 उपस्थित 1935 एवं 45 अनुपस्थित रहे। डी०एल०एड० तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हेतु जनपद प्रयागराज में निर्धारित 8 परीक्षा केन्द्रों में से परीक्षा सम्बन्धी किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत नहीं आयी। सभी केंद्रों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- Rajasthan में अंतरजातीय विवाह को लेकर 20 वर्षीय महिला का अपहरण और हत्या