चित्रकूट। रामनगर खण्डहर में तब्दील हो चुके पशु चिकित्सालय रामनगर का कायाकल्प योजना से दुबारा मरम्मत कराकर सुसज्जित कराने में डॉ नरेन्द्र ओझा द्वारा विकास कार्यालय से समन्वय स्थापित करने में महती भूमिका निभाने की अपर निदेशक ने सराहना की है। औचक निरीक्षण में रामनगर पहुंचे Anand Kumar अपर निदेशक पशु पालन विभाग चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा ने बताया कि खण्डहर बन चुके पशु चिकित्सालय रामनगर के मरम्मती करण के लिए शासन को पत्र लिखा गया था।
Anand Kumar ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए
इसके पहले ही इस अस्पताल का कायाकल्प कराकर इसे सुसज्जित कराए जाने में हमारे पशु चिकित्सा अधिकारी रामनगर डॉ नरेन्द्र ओझा का प्रयास सराहनीय रहा है उन्होंने ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्रा एवं खण्ड विकास अधिकारी रामनगर शैलेन्द्र सिंह का भी आभार बताया है।
विदित हो कि एक समाचार पत्र ने खण्डहर बन रहे पशु चिकित्सालय की खबर अखबार में प्रकाशित की थी जिसके बाद डॉ नरेन्द्र ओझा पशु चिकित्साधिकारी ने संज्ञान लेने के लिए खण्ड विकास अधिकारी रामनगर से कायाकल्प योजना से पशु चिकित्सालय को दुबारा सुसज्जित कराए जाने की पहल की विकास कार्यालय ने मरम्मत कार्य कराकर इस अस्पताल को सुसज्जित करा दिया है। अपर निदेशक Anand Kumar ने इस अच्छी पहल की सराहना की है।
इस दौरान डॉ नरेन्द्र ओझा पशु चिकित्साधिकारी रामनगर ने भी आभार जताया है। अपर निदेशक ने डॉ नरेन्द्र ओझा पशु चिकित्साधिकारी रामनगर के साथ संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत देउँधा एवं ग्राम पंचायत रामनगर की गोशालाओं का भी औचक निरीक्षण किया इस दौरान कमियां पाए जाने पर दोनों गोशालाओं के गोशाला संचालक को उचित दिशा निर्देश दिए पशु चिकित्सालय रामनगर में सुसज्जित व्यवस्था पाए जाने पर डॉ नरेन्द्र ओझा पशु चिकित्साधिकारी रामनगर की सराहना की उन्होंने भरोसा दिलाया है कि चिकित्सालय में स्टाफ की कमी एवं आवश्यक कमियों को जल्द ही पूरा कराया जायेगा।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre