Chitrakoot News: दा जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा Chitrakoot जिले के तेज तर्रार पत्रकार दैनिक तेजस टूडे अखबार के जिला संवाददाता शिवमंगल अग्रहरी को नयी जिम्मेदारी देते हुये चित्रकूट जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
शिवमंगल अग्रहरि को मिली दा जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ Chitrakoot की जिम्मेदारी
शिवमंगल अग्रहरि ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जों मुझ पर भरोसा जताया एवं मुझे जिम्मेदारी दी हैं मैं पूरे कर्त्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक अपने जिम्मेदारिओं का सही तरीके से निर्वहन करते हुये अपने पत्रकार साथियो के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलूंगा एवं उनके साथ चौबीसों घंटे हमेशा खडा रहूंगा।
मेरे जों भी पत्रकार साथी ज़िले के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी कलम के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों एवं भ्रष्टाचार को निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से उजागर कर रहे उन सभी का साथ दूंगा और उनके स्वाभिमान मे कभी आंच नहीं आने दिया जाएगा और उनके मान सम्मान में सदैव खडा मिलूंगा, भविष्य में अगर किसी के भी द्वारा हीन भावना की दृष्टि से किए गए ज्यादती एवं देषभावना के तहत की गई कार्रवाई के विरोध में मैं खुलकर अपने पत्रकार साथियों की लड़ाई लड़ूंगा।
हर हाल में अपने पत्रकार साथियों को न्याय दिलाने का काम करूंगा एवं निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ अपने कर्त्तव्यो का बाखूबी निर्वाहन करता रहूंगा शिव मंगल अग्रहरि को प्रमुख पद मिलने पर जिले के सभी पत्रकार भाइयों ने बधाई दी है तथा जिले की आम जनता ने भी बधाई देकर सराहना की है।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े : Voter Awareness Program: चित्रकूट थाना पहाड़ी क्षेत्र में वोटर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजित