एक घंटे की मूसलाधार बारिश से जलमग्न हो गया पूरा शहर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 22 at 43231 PM
#image_title

 

आंचलिक खबरें ब्युरो नरेंद्र शुक्ला

मूसलाधार बारिश होने से किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

 

 

शाहाबाद हरदोई । पिछले बीस दिनों से बूंद बूंद पानी को तरस रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई जिससे गर्मी से राहत मिली और किसानों को पानी के रूप में डीजल की बरसात नजर आई। धान की फसल लगाने के बाद किसानों को पिछले 20 दिनों से पानी की महती आवश्यकता थी। परंतु पानी बरसाने का नाम नहीं ले रहा था। दूसरी ओर भीषण गर्मी से लोग त्राहि त्राहि कर उठे। बिजली की कटौती ने गर्मी को और ज्यादा प्रचंड कर दिया। धान की फसल में डीजल की महंगाई की वजह से छोटे और मझोले किसान पानी लगाने में पूरी तरह से असमर्थ थे। मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई इस मूसलाधार बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे वहीं गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम पूरी तरह से खुशगवार हो गया। पिछले काफी दिनों से किसान इंद्र देवता की ओर बारिश के लिए मनुहार कर रहे थे लेकिन किसानों की यह मनुहार आज काम आयी। बारिश से सड़कों और गलियों में भयंकर जलभराव हो गया। खेतों में भी पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच गया। अग्रणी किसान अरविंद वर्मा, सुरेश चंद, वेद राम राजपूत, राम रूप आदि का मानना है मंगलवार की इस बारिश ने किसानों को काफी राहत प्रदान की है। धान की फसल के साथ-साथ गन्ने की फसल को भी काफी लाभ पहुंचा है । बारिश लगातार जारी है। किसानों को अच्छी बारिश की पूरी उम्मीद है। मझोले और छोटे किसान जो धान की फसल में पानी लगाने में सक्षम नहीं थे उन किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई है। इन किसानों का मानना है इंद्र देवता ने पानी नहीं बल्कि डीजल बरसा दिया है अब उनकी धान और गन्ने की फसल अच्छी होने की उम्मीद है।

नालिया चोक, सड़कों और गलियों में जल भराव

एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने पालिका प्रशासन की भी पोल खोल कर रख दी। मूसलाधार बारिश से मुख्य मार्गों के साथ-साथ गलियों में भी जल भराव हो गया। नालियां चोक होने की वजह से सड़कों पर गंदा और कीचड़ युक्त पानी वह निकला। एक घंटा पानी न निकल पाने के कारण शहर वासियों को अपने घरों तक इस गंदे पानी से गुजर कर जाना पड़ा।

Share This Article
Leave a comment