थाना Sumerpur क्षेत्र में घर से सोने चांदी के जेवरात के साथ 8 हजार की नगदी हुई चोरी
Sumerpur:- कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एक माह पूर्व हुई आधा दर्जन चोरियो का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हुई है, वजह यही है कि पुलिस को न चोरियो की चिंता है और न ही उनकी कोई चर्चा है इसलिए चोरी करने वाले मस्त है पुलिस अपने काम में व्यस्त हैं।
थाना Sumerpur क्षेत्र के ग्राम इटरा निवासी सत्य कुमार पुत्र भगवानदीन ने बताया कि चार और पांच अप्रैल की रात को अज्ञात चोर उसके घर से सोने चांदी के जेवरात के साथ 8 हजार की नगदी चोरी कर ले गये थे इसी तरह ग्राम इटरा के अजय कुमार पुत्र स्व0 रामू प्रजापति के घर में जेवरात के साथ 1100 रुपये की नगदी चोर चोरी कर ले गये थे।
तहरीर देने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी और यथाशीघ्र चोरियो का खुलासा करने का आश्वासन भी दिया था किंतु एक माह बीत जाने के बाद भी चोरियो का खुलासा नहीं हुआ है, इसी तरह कस्बा Sumerpur में शिवानी पैलेस के पीछे वाली बस्ती में दो सगी बहनों के यहां से चोर लाखो के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए थे काफी समय बीत जाने के बाद भी उनका भी खुलासा नहीं हो सका है, पीड़ित आश लगाए बैठे हैं, पुलिस के पास वक्त ही नहीं है।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े- थाना Rajapur पुलिस ने 01 चोर को किया गया गिफ्तार