नरेंद्र शुक्ला
हरदोई।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन ऑल-आउट के तहत एएसपी पश्चिमी व सीओ हरपालपुर के नेतृत्व में थाना बेहटा गोकुल क्षेत्रांतर्गत हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरों के गैंग के तीन शातिर चोरों के कब्जे से चोरी के 21 मोबाइल फोन, भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।
जानकारी के मुताबिक बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी विमलेश कुमार शर्मा ग्राम टोडरपुर में स्थित मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान की दीवार में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने दुकान से भारी मात्रा में मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामाग्री व पडोस में टेलर की दुकान का ताला तोड़कर कुछ कपड़े चुरा लिए थे। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। चोरी की इस घटना के खुलासे के लिए एसपी ने ऑपरेशन ऑल-आउट के तहत टीमों को गठित किया। पुलिस टीम ने विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच कर पतारसी-सुरागरसी, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र में घटित मोबाइल की दुकान में चोरी की बारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण शाहाबाद मार्ग पर टोडरपुर तिराहे से आगे खडे है। जिनके पास चोरी का सामान भी मौजूद है। पुलिस टीम तत्काल शाहाबाद मार्ग पर पहुंची जहां एक दुकान के सामने एक बाइक के साथ 3 व्यक्ति खड़े दिखायी दिए। बाइक पर दो बोरे रखे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों पकड़ कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरन अभियुक्तों ने सचिन पुत्र हरिश्चन्द्र, सुरेन्द्र पुत्र रामस्वरुप व शिवम पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम सैदपुर थाना बेहटा गोकुल बताया। जामा तलाशी से दो अदद तमंचे 315 बोर मय तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। बाइक पर रखे बोरों से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामाग्री, 21 अदद मोबाइल फोन व दो जोडी कपडें बरामद किये गए। पुलिस नर पकड़े गए अभियुक्तों से बरामद सामान के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की। अभियुक्तों ने बताया कि 20 जुलाई की रात्रि में ग्राम टोडरपुर में स्थित मोबाइल फोन की दुकान में चोरी की थी। चोरी के सामान को शाहाबाद मार्ग पर टोडरपुर तिराहे से आगे भूसे से भरी एक दुकान छिपाकर भाग गए थे। वहीं चोरी का सामान भूसें से निकाल कर कहीं बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं। जिनके कब्जे से लगभग तीन लाख रुपये की कीमत का चोरी का सामान बरामद हुआ है।