Twitter X New Feature: इस बात में कोई शक नहीं है कि एलन मस्क ट्विटर यानी एक्स को ‘द एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं। पहले तो एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया और अब वह समय-समय पर ऐप में नए-नए फीचर्स जोड़ते जा रहे हैं। अब हाल ही में कंपनी ने एक और नया फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी किया है। फिलहाल, ये फीचर iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, तो आइए जानते हैं कंपनी ने इसमें क्या-क्या बदलाव किए हैं।
एक्स में आया वॉट्सऐप-इंस्टाग्राम वाला फीचर (Twitter X New Feature)
एलन मस्क की कंपनी एक्स ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर लाइव कर दिया है। इस बात की जानकारी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे इंजीनियरों में से एक ने ट्विटर पर शेयर की है। वहीं, कुछ इंडियन यूजर्स ने भी इस बारे में एक्स पर पोस्ट किया है। इस फीचर के आने के बाद अब आप अपनों या अपने फॉलोअर्स के साथ फेस टू फेस वीडियो कॉल के माध्यम से कनेक्ट हो सकते हैं। जैसे वॉट्सऐप-इंस्टाग्राम में वीडियो कॉल का फीचर काम करता है, ठीक उसी तरह ये फीचर एक्स में भी काम करेगा।
This new twitter(X) feature seems really cool.#X#videocall pic.twitter.com/rkkXYoNOIg
— CK 🇵🇸 (@weirdDeveloper) October 26, 2023
Read This Also: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, Ram Mandir Pran Pratishtha के दिन पूरे देश में होगी आधे दिन की छुट्टी
केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए है ये नए फीचर
एक्स के नए फीचर (Twitter X New Feature) का लाभ केवल एक्स प्रीमियम यूजर्स ले पाएंगे। फ्री यूजर्स को ये ऑप्शन नहीं मिलेगा। कंपनी पहले भी कई फीचर्स प्रीमियम यूजर्स तक सीमित रख चुकी है। हालांकि, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि ये फीचर क्या सभी पेड यूजर्स को मिलेगा या सिर्फ प्रीमियम और प्रीमियम प्लस यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read This Also: Aadhaar Card में हुआ बड़ा बदलाव, यहां जानें वरना आ सकती है दिक्कत
कैसे करेंगे नए फीचर का इस्तेमाल?
Twitter X New Feature में वीडियो और ऑडियो कॉल के ऑप्शन को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर प्राइवेसी एंड सेफ्टी के ऑप्शन में आना है और यहां डायरेक्ट मैसेज पर क्लिक कर ऑडियो और वीडियो कॉल के ऑप्शन को ऑन करना है। ऐसा करते ही आपको चैट्स में ये ऑप्शन नजर आने लगेगा।