सतना में शिवराज की रैली-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 1

https://youtu.be/JVP38EAJJpE

आज मेरी भोपाल, छिंदवाड़ा, सतना और सिंगरौली मे मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित रोड शो और सभाएं थी। भोपाल की सभा और छिंदवाड़ा में रोड शो एवं सभा करने के बाद छिंदवाड़ा में विमान में तकनीकी खराबी आ गई। विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण अब सड़क मार्ग से जबलपुर जा रहा हूं, जबलपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सतना पहुंचूंगा और वहां रोड शो और सभा करूंगा।
आज सिंगरौली पहुंच पाना अब संभव नहीं है, मैं सिंगरौली की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं कि, आज आपके बीच नहीं पहुंच पा रहा हूं।
मुझे विश्वास है कि आप आज की विपरीत परिस्थितियों को समझेंगे।
मैं 3 जुलाई को सिंगरौली की जनता से मिलूंगा और आप सभी से स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।सेमरिया चौराहा से कृष्ण नगर होते हुये, पन्नीलाल चौक की तरफ जायेगे मुख्यमंत्रीरोड शो के दौरान पहली सभा सेमरिया चौराहा में राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल जी को सबसे पहले जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी. फिर किया सभा को संबोधित।

Share This Article
Leave a Comment