लहार अनुभव के ग्राम अचलपुरा के स्वामी विवेकानंद पार्क मैं ग्राम के युवाओं द्वारा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में गौ रक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान ने कहा कि गौ सेवा करने वाले को समस्त देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है गौ सेवक अपने कार्य क्षेत्र में निरंतर प्रगति करते हुए सफलता का पदार्पण करता है गौ सेवा करने वाले को गौ माता की दुआ रूपी रक्षा कवच प्राप्त होता है गौ सेवक को ब्रह्मांड की कोई नकारात्मक ताकत एवं ग्रह दोष नुकसान नहीं पहुंचा पाते जिस घर में गाय सुखी रहती है गाय की सेवा पूजा होती है वह घर तीर्थ बन जाता है वहां देवताओं का निवास होता है सुख शांति समृद्धि वहां स्थापित होती है कठिन तप साधना से जो पुण्य फल, एवं मुक्ति मोक्ष की प्राप्ति होती है वह गौ सेवा से सहज हो जाती है गाय 24 घंटे ऑक्सीजन देती है गाय की सकारात्मक एनर्जी के प्रभाव से नकारात्मक प्रभाव नष्ट हो जाते हैं प्राण घातक रोग बीमारियों के वायरस नष्ट हो जाते हैं चौपाल में उपस्थित संतो ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पालतू गाय को दूध निकालने के बाद ना छोड़ें घर के मंदिर में सर्व देवताओं का स्वरूप मानकर पूजा करेंगौ रक्षा संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजबल राजावत जी ने भी पर्यावरण के विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं पर्यावरण बचाएं ग्राम सरपंच सुनील यादव ने चौपाल में उपस्थित साधु-संतों एवं ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया।