देवघर- जिला देवीपुर थाना कसाठी पंचायत अंतर्गत देवघर मधुपुर मुख्य पथ पर आमने-सामने स्कूटी हीरो हौंडा स्प्लेंडर में टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति का घटनास्थल पर ही मौत हो गया मृतक का नाम नरेश दास ग्राम छोटामेरखी पंचायत कसाठी प्रखंड देवीपुर थाना देवीपुर का रहने वाला है जिसका उम्र लगभग 45 वर्ष है