शिवप्रसाद साहू
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पुलिस के द्वारा कराई जायेगी फिजिकल ट्रेनिंग: पुलिस अधीक्षक
जिला स्तर पर ‘’शिखर योजना’’ के तहत कोचिंग क्लासेस का होगा शुभारम्भ जिसमें पुलिस परिवार के बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु निःशुल्क मार्गदर्शन व कोचिंग प्रदान की जायेगी।
मध्य प्रदेश/सिंगरौली: पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी नें कहा कि जिले में ऐसे कई पुलिस परिवार के बच्चे हैं जो दूर शहरों में रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते हैं एवं भारी-भरकम फीस भी कोचिंग संस्थानों को देते हैं। इसके लिये पुलिस परिवार कल्याण के लिये पुलिस लाइन में ही छात्र-छात्रायें प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए शिखर योजना के अन्तर्गत निःशुल्क इंडोर-आउटडोर कोचिंग क्लासेस शुरू की जायेगी।
पुलिस परिवार के सदस्यों की मांग है कि उनके बच्चे जो वर्तमान में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उनको शहर से दूर रहना पड़ता है इसकी व्यवस्था सिंगरौली में ही उपलब्ध हो जिससे जिले में ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा इस मांग को गंभीरता से लेते हुए एवं बच्चों को भविष्य को देखते हुए पुलिस लाइन में ही निःशुल्क कोचिंग क्लासेस एवं फिजिकल ट्रेनिंग का शुभारंभ करने जा रहे है।
पुलिस अधीक्षक नें कहा कि उक्त लर्निग सेंटर में पुलिस परिवार के बच्चों के साथ में जिले के आम नागरिको के बच्चे जो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वह भी शामिल हो सकेंगे।
मोटिवेशन की सुविधा
पुलिस लाइब्रेरी में पढ़ाई लिखाई के साथ आध्यात्मिक किताबों और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी से संबंधित सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों के एजूकेशनल नोट्स एवं महत्वपूर्ण किताबों को रखा जायेगा, जिसका लाभ पुलिस परिवार के बच्चों के साथ नगर के ऐसे बच्चे जो कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी मिलेगा, इसके लिए सप्ताह में एक बार विभाग के विभिन्न युवा पुलिस अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा यहां आकर मार्गदर्शन भी बच्चों को प्रदान किया जाएगा।
स्मार्ट क्लासेस
सिंगरौली पुलिस ने पुलिस कर्मियों एवं आमजन के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए बड़े शिक्षण प्लेटफार्मों गु्रप के साथ समझौता कर तैयारी करने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेसं भी आयोजित कराई जायेगी।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी नें कहा कि कक्षा 9 से स्नातक तक के छात्रों के लिए उनकी स्कूली परीक्षाओं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी में सहायक होगा।
नियमित संचालित होगी इंडोर-आउटडोर की क्लासेस
पुलिस अधीक्षक नें बताया कि पुलिस लाईन परिसर में इंडोर क्लासेस के माध्यम से कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर बच्चों एवं युवाओं को रक्षा बलों में भर्ती के लिए एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी), सिविल सेवाओं के लिए यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षाओं, विभिन्न संगठनों, विभागों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) परीक्षा जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जायेगी। साथ ही प्रातः एवं शाम कालीन आउटडोर के माध्यम से फिजिकल ट्रेनिंग में भर्ती से संबंधित सभी प्रकार के इंवेट की तैयारी कराई जायेगी।