जिलाधिकारी ने कोविड 19 के टीके के बारे में गोष्ठी कर दिए कड़े निर्देश-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

Aanchalik Khabre
5 Min Read
maxresdefault 90

 

आगामी यू पी विधानसभा चुनाव को लेकर चित्रकूट जिलाधिकारी ने कोविड-19 के टीके के बारे में गोष्टी कर दिए कड़े निर्देश
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील व ब्लाक अंतर्गत महामति प्राणनाथ महाविद्यालय में एक गोष्टी कार्यक्रम में चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने भाग लेकर के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बात कही कि करोना और ओमिक्रान जैसे घातक बीमारियों के मद्देनजर चुनाव के समय संक्रमण व बीमारी कम फैले इसलिए राजस्व विभाग के लेखपाल व पंचायत विभाग के सचिव वह नोडल अधिकारियों को यह हिदायत दी कि हमारे चित्रकूट जिले में कोविड-19 के 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का फर्स्ट डोज लगभग लग गए हैं 9% बाकी हैं उनको भी पूरा किया जाए इस कार्यक्रम के तहत और 18 वर्ष के ऊपर जिनको कोविड-19 का दूसरा डोज दिया जा रहा है उसका भी 48% ही डोज लगे हैं 52% अभी बाकी हैं इनको भी हमें इस अभियान में सही करना है । इसलिए मेरी सभी लोगों से जो यहां मौजूद हैं चुनाव के पहले ग्राम पंचायत में जाकर आंगनबाड़ी व एनम के द्वारा लेखपाल व ग्राम सचिव वहां जाकर सूची बनाकर जो प्रथम डोज नहीं लिए हैं ।उनको जाकर किसी भी प्रकार से डोज लगाकर कोविड19 के सूची व पोर्टल पर प्रदर्शित करें और दूसरी डोज जो 18 वर्ष के ऊपर अभी लगभग आकाश में लगे होने भी जाकर टीका लगवाएं क्योंकि अभी भी चित्रकूट जिले में सेकंड डोज वाले 52% डोज नहीं लगे हैं इन्हें भी जाकर चुनाव से पहले पूरा करोऔर विद्यालयों में भी 18 से नीचे वाले लड़कों को -वैक्सीन का पहला डोज लगभग सभी विद्यालयों के बच्चों को लगवाएं 84 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाना बहुत जरूरी है। गांव में जाकर के जो लड़के स्कूल नहीं आते उनको भी सूची बनाकर डोज लगवाया जाए जिनके मन में टीका को लेकर भ्रम है उन्हें समझाकर लगवाया जाए क्योंकि अभी भी हमारे ग्रामों में भ्रम और कयास लगा रहे हैं कि इसका कुछ गलत तो परिणाम आने पर कुछ हो सकता है ।तब इसी बात पर चित्रकूट डीएम श्री शुभ्रांस शुक्ला ने यह बात कही कि ऐसी भ्रम वाली कोई बात नहीं है एक से एक डरने वाले व्यक्तियों को टीका लगाया लेकिन कोई रिजल्ट गलत नहीं आया इसलिए मेरी यह इच्छा है कि पूरे चित्रकूट को 100% कोविड-19 का टीका विधानसभा चुनाव से पहले लगाना बहुत आवश्यक है ।इसलिए सरकार के इस अभियान में सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी इस अभियान में टास्क -1टास्क-2 व टास्क3 के तहत चुनाव से पहले पूरे जिले में तहसील व ब्लाक स्तर पर अभियान चलाकर कोविड-19 का 100% टीकाकरण चित्रकूट में चुनाव से पहले पूरा कर दें तो यह एक अच्छी उपलब्धि होगी क्योंकि अभी मऊ ब्लाक में बैठे हैं इसका टीकाकरण की उपलब्धि ज्यादा नहीं है इसलिए मैं खासकर मऊ ब्लाक के कर्मचारियों अधिकारियों को कहता हूं कि गांव में जाकर के जनता को जागृत करें कि चुनाव से पहले टीका लगवाए जिससे हमें चुनाव के दौरान कोई परेशानी ना हो संक्रमण बीमारी का खतरा ज्यादा ना बढे इस जागरूकता कार्यक्रम गोष्ठी में उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला व तहसीलदार शशीकांत मणि व ब्लॉक के वीडियो यशवंत मौर्य व एडीओ पंचायत संतोष त्रिपाठी तथा ग्राम सचिव , प्रधानों व लेखपालों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर अगले दिन से ही दिन भर में 4 रिपोर्ट देने को कहा है रिपोर्ट संकलन दैनिक इस प्रकार है दिन के 10:00 बजे प्रथम रिपोर्ट, 12:00 बजे दूसरी रिपोर्ट, 3:00 बजे तीसरी रिपोर्ट, 6:00 बजे चौथी रिपोर्ट इस प्रकार से अभियान चलाकर के गांव-गांव जाकर के रिपोर्टिंग देते रहें और कोविड-19 का टीका लगवा करके सूची में वह पोर्टल में प्रदर्शित करते रहें।

Share This Article
Leave a Comment