विधानसभा चुनाव में 303 बोर रायफल का करेगी पुलिस प्रयोग-आंचलिक ख़बरें-राहुल गुप्ता

News Desk
1 Min Read
sddefault 111

विधानसभा चुनाव में 303बोर रायफल का करेगी पुलिस प्रयोग. पुलिस मुख्यालय से मिले चुनाव के दौरान303बोर रायफल के उपयोग करने के आदेश. चुनाव में फिर पुलिस करेगी .303 पर भरोसा. चुनाव में हथियारों का टोटा देख याद दो साल से कोने में पड़ी थ्रीनॉटथ्री आई याद. 2 वर्ष पूर्व 26 जनवरी 2020 को यूपी पुलिस ने अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही. थ्री नॉट थ्री राइफल को अलविदा कह दिया था इसकी जगह सिपाहियों को इंसास राइफल उपलब्ध कराई गई थी. विधानसभा चुनाव के दौरान हथियारों का टोटा देख पुलिस को एक बार फिर इसकी याद आ गई है.

Share This Article
Leave a Comment