सीताराम राम नाम विष्णु महायज्ञ समापन एवं भण्ड़ारा का कार्यक्रम-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 21

सूरदास आश्रम में श्री सीताराम राम नाम विष्णु महायज्ञ समापन एवं भण्ड़ारा का कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग

जिला कटनी.ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत, पोंड़ी ग्राम के मेन रोड से लगे सूरदास आश्रम हनुमान जी के मंदिर में, 8 फरवरी से अखण्ड सीताराम रामनाम कीर्तन के साथ, लगातार 22 फरवरी से 1 मार्च तक, श्री सीताराम राम नाम विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालु भक्तजनों का भरपूर सहयोग मिला, और 2 मार्च को भव्य भंडारा किया गया। कथा व्यास आचार्य अनत जी श्री वृन्दावन धाम ने, कथा वाचन के दौरान कथा सुन रहे भक्त प्रेमियों को, प्रसंग में बताया की, जब भी पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं. एवं भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराते हैं। राजेश प्यासी एडवोकेट ने बताया कि, सूरदास महाराज जी की असीम कृपा आशीर्वाद से, हनुमान जी के मंदिर में श्री सीताराम राम नाम विष्णु महायज्ञ, लगातार 11 वर्षों से हो रहा है। कथा व्यास आचार्य अनंत जी श्री धाम वृंदावन, महंत पुजारी जी अच्चुतम गिरी जी महाराज, जूनागढ़ धाम से पधार संत श्री अनिरुद्ध पुरी, समिति के सहयोगी नीरज गौतम, लल्लन महाराज, रघुनंदन तिवारी, कमलेश ज्योतिषी, संजय पांडे, संजीव ज्योतिषी, राज कुमार ज्योतिषी, दिनेश शुक्ला,राममिलन पटेल, पत्रकार अनूप दुबे, जितेंन्द्र मिश्रा अन्य क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिला।

 

Share This Article
Leave a Comment