रामकथा और नगजू वाबा के कार्यकर्म में पहूंचे पूर्व विधायक पिरौनिया-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 07 at 4.09.16 PM

भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरेनिया ने आज रामगड रोड बैयरहाउस पर आयोजित श्री रामकथा में पहुचकर रामायण जी का पूजन किया एंब खटकयाना मुहल्ला भांडेर स्थित श्री श्री 1008 अनंत संत श्री नगजू बाबा के स्थान पर दर्शन,पूजन किया | इसके उपरांत आज भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ग्राम सौराई मे श्रीमदभागवत कथा मे पहुचकर पूजन किया, तथा भांडेर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की, तथा कोरोना जैसी महामारी हमारे समाज से दूर हो ऐसी प्रार्थना की | इस अवसर पर पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि रामकथा और मेला हमारी संस्कृतियों के संवाहक रहे हैं | रामकथा समाज में संस्कार पैदा करने का काम करती है |भगवान राम ने शवरी के जूठे बेर खाकर समाज मे समरसता का भाव जगाया | WhatsApp Image 2022 02 07 at 4.09.16 PM 1प्राचीन काल से इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज में सामाजिक समरसता का भाव जागृत होता था | पूर्व विधायक पिरोनिया ने कहा की भगवान राम का चरित्र हमें मर्यादा का पालन करने की प्रेरणा देता है | कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजैनिद्र सिह यादव, विसुनसिह यादव, सुमित आर्य ,विनोद कुशवाह ,पूरनसिह यादव,भीकमसिह खटीक, पवन यादव,मयंक यादव,सहित अन्य लोग उपस्थित थे |

Share This Article
Leave a Comment