दीपेंदर
आज मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अल्पवृष्टि के कारण उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति एवं डीजल अनुदान योजना की क्रियान्वयन एवं बिजली की उपलब्धता के संबंध में बैठक बिहार के सभी जिलाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, विधुत विभाग एवं जल संसाधन विभाग के साथ आयोजित हुई । इस जिला में 90 प्रतिशत से अधिक धान की रोपनी का कार्य किया गया है। नहरों से एक छोड़ से दूसरे छोड़ तक पानी पहुँचाने की स्थिति की भी समीक्षा की गई। विभाग से आकस्मिक फसल योजना, डीजल अनुदान, उर्वरकों की उपलब्धता आदि के संबंध में समीक्षा की गई। कृषि फीडरों को 12 घंटे विद्युत की आपूर्ति सप्लाई मुहैया कराने का निदेश दिया गया। लघु सिंचाई के अंतर्गत नलकूपों की स्थिति की समीक्षा में बताया गया कि जो नलकूप खराब है उसे तत्काल मरम्मती कराया जाय ताकि अल्प वर्षापात की स्थिति मेें इसके द्वारा सिंचाई का कार्य किया जा सके।