Vitamin A खुराक अभियान का शुभारंभ

Aanchalik khabre
2 Min Read
Vitamin A अभियान का किया शुभारंभ
Vitamin A अभियान का किया शुभारंभ

Vitamin A खुराक अभियान का शुभारंभ कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने बच्चों को खुराक पिलाकर किया

जिले में 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एक माह चलने वाले Vitamin A खुराक अभियान का शुभारंभ कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने यूपीएचसी बसन्त बिहार से बच्चों को खुराक पिलाकर किया।

यूपीएचसी पर पर विटामिन ए की खुराक पिलाने के बाद कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि जिले में 5 वर्ष तक के 173406 बच्चों को यह खुराक पिलाई जायेगी। यह अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा।

Vitamin A अभियान का किया शुभारंभ
Vitamin A अभियान का किया शुभारंभ

इस अवसर पर कार्यवाहक सीएमएचओ और नॉडल अधिकारी डॉ भवँरलाल सर्वा, आरसीएचओ डॉ दयानन्द सिंह, यूपीएचसी प्रभारी डॉ पारुल, डीपीओ सियाराम पूनिया, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा, बीएचएस रीना धायल सहित बड़ी संख्या में बच्चे ओर पेरेंट्स मौजूद थे।

Vitamin A की खुराक लेने वाले प्रथम बच्चे तन्मय और विनायक

संजीव वर्मन ने तन्मय और विनायक को विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया । अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में नौ से बारह माह के 30251 बच्चों को यह दवा दी जाएगी

 

 

visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Anchalikkhabre

 

ये भी पढ़े:खड़े-खड़े बेहोश होना डिमेंशिया का लक्षण

 

 

झुंझुनू,(चंद्रकांत बंका)

Share This Article
Leave a Comment