Voter Awareness Program भितरवार। मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलबार को निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र 18 भितरवार के सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम देवकीनंदन सिंह के नेतृत्व में Voter Awareness रैली निकाली गई, जिसमें प्रमुखता से एनआरएलएम के समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्ताएं एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत सचिव, सहायक सचिव, बीएलओ, शिक्षक, बीएस और एमएसडब्ल्यू के छात्र, नगर और ग्राम परस्पतन समिति के अलावा नवांकुर संस्था के सदस्यों के साथ नगर परिषद के कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता रैली में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
तेज धूप और भीषण गर्मी में सभी विभागों के समन्वय से निकली Voter Awareness रैली
जन जागरूकता रैली में शामिल सभी ने हाथों में Voter Awareness से संबंधित तख्तियां, बैनर ले रखे थे। जगह-जगह रख कर रैली में शामिल एसडीएम देवकीनंदन सिंह, तहसीलदार धीरज सिंह परिहार, तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा, जनपद सीईओ एलएन पिप्पल, नगर परिषद सीएमओ बाबूलाल कुशवाह, बीआरसीसी नरहरि मिश्रा, एनआरएलएम प्रबंधक रघुवीर सिंह धाकड़, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक खरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एलआर जर्मन, राजस्व निरीक्षा के सुरेश चंद्र नागर, खंड पंचायत निरीक्षक अधिकारी एम एल चिकवा, जन अभियान परिषद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज दुबे, रोबिन श्रीवास्तव, मानसिंह सोलंकी के अलावा कई अन्य खंड स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारी जगह-जगह रुक-रुक कर रैली में शामिल लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि आगामी 7 में 2024 को होने वाले लोकसभा के आम चुनाव के दौरान सभी को अपने मताधिकार का उपयोग करना है। साथी अपील करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान से ही योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव हो सकता है।
इस दौरान जन जागरूकता रैली जनपद कार्यालय से शुरू होकर सामुदायिक अस्पताल पहुंची जहां से करेरा तिराहा अंबेडकर पार्क एव मुख्य बाजार होते हुए नए बस स्टैंड स्थित गांधी स्मारक पहुंची जहां से पुन :जनपद कार्यालय पहुंची जहां जन जागरूकता रैली का समापन करते हुए सभी को एसडीएम श्री सिंह द्वारा भारत के नागरिक होने के साथ ही मतदान का उपयोग करने की शपथ दिलाई।
Voter Awareness Program में बाल विकास विभाग द्वारा सजाई गयी रंगोली
Voter Awareness Program के तहत जहां नगर में विशाल जन जागृति कार्यक्रम जागरूकता को लेकर चलाया गया। तो वही महिला बाल विकास कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सत प्रतिशत मतदान को लेकर आकर्षक रंगोली सजाई गई। जिसका निरीक्षण करते हुए एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने प्रशंसा करते हुए कहा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं महिला मतदान के प्रतिशत मैं वृद्धि किए जाने के लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव महिला मतदाताओं व नवजात बहू में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने हेतु गांव-गांव यह अभियान चलाया जाए।
वहीं उन्होंने सभी से कहा कि जागरूकता के लिए रेली, घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदान की तिथि से अवगत करवाना, गर्भवती, धात्री महिलाओं का सूचीकरण एवं कार्य योजना, मतदाता जागरूकता हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेहंदी रचाओ आदि कार्यक्रमों का आयोजन करें जिससे कि आने वाली 7 मई को अधिक से अधिक महिला मतदाता मतदान कर सकें।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre